Event Page

«Prev From Nov 26, '24 to Dec 26, '24 Next»
8435
Sutradhar Poetry Meet-up
Thu Jan 25, 4:00 PM
Sarita Surana
सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत, हैदराबाद द्वारा आयोजित विशेष परिसंवाद कार्यक्रम:
ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल के साथ
**********************************************
विश्व के सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति, जिनका बायोडाटा (Resume) विश्व में सबसे वृहद एवं अद्वितीय है। जो 7 खण्डों में, 4200 से अधिक पृष्ठों में प्रकाशित है। जिसमें उनकी 5030 उपलब्धियां दर्ज हैं।
जिन्होंने एम ए (हिन्दी), एम ए (अँग्रेजी) पी एच डी, डी.लिट, एम बी ए, एल एल बी सहित 81 डिग्री/डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स किए हैं। जिन्होंने 81 पुस्तकों के लेखन में योगदान दिया है, जिनकी अधिकांश पुस्तकें विश्वविद्यालयों में पाठ्य पुस्तक व संदर्भ पुस्तकों के रूप में चल रही हैं। जिन्होंने हिंदी साहित्य को 1800 से अधिक प्रकाशित रचनाओं से समृद्ध किया है। जिन्हें हिंदी भाषा और साहित्य के लिए 112 अवॉर्ड, सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं। जिनके सेवा कार्यों और शोध के लिए 225 प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं। राष्ट्र की 140 शीर्ष समितियों में जिन्होंने प्रतिनिधित्व किया है। शोध के क्षेत्र में भी जिनका उल्लेखनीय योगदान है, जिन्होंने 165 शोध कार्यों को संपन्न किया है। जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 686 व्याख्यान दिए हैं। जिन्होंने 150 प्रकार के बौद्धिक कार्यों में योगदान दिया है। जिन्हें 73 प्रकार के व्यवसायों/पदों पर कार्य करने का अनुभव है। जिनके विवरण 911 से अधिक वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी जिन्हें स्थान मिला है।
हिंदी विकिपीडिया,अंग्रेजी विकिटिया जैसे अन्य पोर्टलों पर जिनके विवरण उपलब्ध हैं। ऐसे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, विनम्र और मिलनसार विद्वान साहित्यकार डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल जी के सम्मान में यह विशेष परिसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसके साक्षी बनने हेतु आप सभी साहित्य प्रेमी मित्र और सदस्य गण सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक,
सरिता सुराणा एवं समस्त सूत्रधार साहित्यिक परिवार
हैदराबाद